Loading...
अभी-अभी:

नगर की समस्याओं से निपटने के लिए हुई बैठक, कई समस्याओं पर हुई चर्चा

image

Jan 13, 2019

अनिल डहरिया - मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार आज परासिया थाना परिसर में पुलिस प्रशासन एवं नगर केगणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित किया गया आयोजित बैठक में  एसडीओपी अशोक तिवारी ने बताया कि मप्र शासन के मंशानुरूप पुलिस प्रत्येक थाना क्षेत्र में नागरिकों से संवाद स्थापित कर नगर के लोगो की समस्याओं को हल करने कोशिश करेगी। आयोजित  बैठक में लोगो ने पुलिस अधिकारियों के सामने कई सुझाव एवं समस्या रखी नगर में नाबालिको द्वारा वाहन चलाने एवं लागतर बढते सडक दुर्घटनाओं पर भी चर्चा हुई।

पुलिस ने कहा कि एक सप्ताह के लिए पुलिस चालान नही कटेगी अपितु वाहन चालकों को समझाईस देकर उनकी गाडियों पर तत्काल नंबर लिखवाया जायेगा जिसके लिए पुलिस एक पेंटर अपने साथ रखेगी वाहन मालिक को इस का पैसा देना होगा।

नगर में अवैध धंधों पर अंकुश लगाने थाने में शिकायत पेटी लगाने  गुंडा और अपराधिक अपराधियों का सरेआम जुलुश निकलने की बात कही गई इस बैठक में तहसीलदार वीर बहादुर एसडीओपी अशोक तिवारी परासिया थानाप्रभारी राकेश भारती परासिया नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु उपस्थित थे।