Loading...
अभी-अभी:

भारिया महाउत्सव में शामिल हुये सांसद नकुलनाथ, आदिवासियों की टोलियों के बीच जमकर झूमे नाथ

image

Nov 12, 2019

अनिल डेहारिया : भारतीय संस्कृति और आदिवासी जनजाति समुदाय के तौर तरीको एवं उनके नृत्यों को दुनिया के सामने लाने का प्रयास प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रयास को लेकर आदिवासी बहुल तामिया विकासखण्ड के चिमटीपुर में दो दिवसीय भारिया महाउत्सव का आयोजन किया गया है।

म​हाउत्सव में शामिल हुये नाथ
आयोजित भारिया महाउत्सव में सांसद नकुलनाथ शामिल सहित विधायक सुनील उइके, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कामनिशाह, जनपद अध्यक्ष उजरसिह भारती एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए हैं।
महाउत्सव में शामिल हुये नाथ भारिया जनजाति के परंपरागत नृत्यों को देखकर खुद को रोक नहीं पाये और गले में वाध्य यंत्र टांगकर आदिवासियों की टोलियों के साथ जमकर झूमे।

कलाकारों की टोलियों को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका
पातालकोट की सुरम्भ वादियो में बसे भारिया जनजाति के गांवों के कलाकारों की टोलियों को महाउत्सव में प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इस महाउत्सव के बाद चयनित कलाकारों को प्रशिक्षण देकर प्रदेश के कोने कोने में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ इन्हें रोजगार भी मिल सकेगा।
इस मौके पर सांसद नकुल नाथ ने कहा कि वादियों में बसे भारिया जनजाति के आदिवासियों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मंजरे टोलो के स्कूलों में बच्चो को पढ़ाने शिक्षक पर्याप्त रहेंगे और इलाज के लिए स्वास्थ केंद्रों में डॉक्टरों को जल्द भेजे जाएंगे। जिनसे इनकी जीवन शैली में बदलाव आ सके।