Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमार की कार्यवाई, दो अलग-अलग फर्मों पर पड़ा छापा

image

Nov 12, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में एसटीएफ की सूचना के बाद जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने गिरवाई इलाके में दो अलग-अलग फर्मों पर छापेमार कार्यवाई की। आपको बता दें कि तेल निर्माता कंपनी ओम एग्रो ऑयल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और बिहारी जी ऑयल्स पर यह छापेमार कार्यवाई की गई है।

दोनों जगहों से जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम ने लिये तेल के सेम्पल

दरअसल मुखबिर ने एसटीएफ को सूचना दी थी कि दोनों तेल मिल्स पर मिलावट कर तेल बनाया जा रहा है। लिहाजा एसटीएफ कार्यवाई  के लिए इसकी जानकारी जिला प्रशासन और खाद्य विभाग को दी गई। एसटीएफ से मिली सूचना पर इन दोनों तेल मिलों पर यह छापामार कार्यवाई हुई है। जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की कार्यवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों जगहों से खाद्य विभाग की टीम ने तेल के सेम्पल लिये हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि तेल में मिलावट की जा रही थी या नहीं।