Loading...
अभी-अभी:

देशभर में ठगी करने वाली नाइजीरियन युवकों की गैंग का सदस्य क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

image

Dec 7, 2019

सुनील वर्मा : लंदन से आई दोस्त के लाखों रुपए कीमती सामान के साथ कस्टम में फंसने का झांसा देकर देशभर में ठगी करने वाली नाइजीरियन युवकों की गैंग के एक सदस्य को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली से पकड़ लाई है। गैंग ने 4 माह पहले कांति नगर के दीपक जैन से 6 लाख 10 हजार रुपए ठगे थे। क्राइम ब्रांच ने जिस नंबर से फरियादी के साथ ठगी की थी, वह सिम आरोपी के पास से बरामद कर ली है। गैंग के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस गैंग को पहले दिल्ली पुलिस भी पकड़ चुकी है। 

दरअसल दीपक जैन ने क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत की थी कि चार महीने पहले फेसबुक अकाउंट पर अनीता मोरगना नाम की युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसे मैंने स्वीकार कर ली थी। फेसबुक पर बातचीत शुरू होने पर युवती ने बताया कि वह कुछ कीमती सामान लेकर लंदन से भारत आ रही है। युवती ने बातचीत के दौरान वॉट्सएप नंबर भी मांगा। वह भी दीपक ने उसे भेज दिया था। 8 अगस्त को मेरे मोबाइल से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कस्टम से बोल रहा है। तुम्हारी दोस्त लंदन से आईं है, जो कस्टम में फंस गई है। अगर उसे बचाना चाहते हो तो 42 हजार रुपए मेरे द्वारा भेजे गए खाते में जमा करा दो। उसके बाद कॉल आया कि सामान कीमती होने के कारण जुर्माना अधिक लग रहा है। मेरे मेल पर मैसेज भी आए। जिस ई-मेल से मैसेज आ रहे थे वह कस्टम के नाम से मिलता-जुलता था। मैंने दोस्त को बचाने के लिए 6 लाख 10 हजार रुपए उनके अलग-अलग खातों में भेज दिए। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। 

बता दें कि, चार माह की लंबी विवेचना के बाद ठगों की गैंग ट्रेस हुई। इस गैंग को दिल्ली में निवास करने वाले नाइजीरियन युवक ऑपरेट कर रहे थे। क्राइम ब्रांच ने आरोपित डेविड अगवाजी उर्फ जीसस सॉन को दिल्ली से पकड़कर ग्वालियर लाई है। आरोपित की महिला साथी उग्वेवर विल्सन के चाचा सिलम्ज की तलाश की जा रही है। इस गैंग की महिला साथी अनीता बनकर दीपक से बात करती थी। पुलिस अन्य आरोपितों क तलाश कर रही है।