Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने बेतवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण और मूर्ति विसर्जन कुंड के विरोध में दिया ज्ञापन

image

Apr 11, 2019

दीपेश शाह- विदिशा में बेतवा में लगातार बढ़ते प्रदूषण और मूर्ति विसर्जन कुंड लंबे समय से ना बनाए जाने को लेकर, कल शहर की सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने कलेक्टर को मिलकर ज्ञापन सौंपा और यह स्पष्ट कहा कि प्रशासन जल्द ही बेतवा के कलकल स्वरूप को और समस्या को निराकृत नहीं कर पाएगी तो पूरा शहर बेतवा के लिए खड़ा हो जाएगा।

शहर के गंदे नालों, सीरीज का पानी आज भी बेतवा में मिल रहा है

पद्मपुराण में जीवनदायिनी बेतवा के अस्तित्व बेतवा के महत्व और कलयुग में इसको पापों को हरने वाली बताया गया है, परन्तु आज बेतवा में जबरदस्त प्रदूषण की मार, नए पुल निर्माण के बाद ठेकेदार द्वारा दर्जनों ट्रक मिट्टी वहीं छोड़कर चले जाना, बड़े-बड़े अनुपयोगी पिलर्स भी बेतवा के आंचल में पड़े हुए हैं। साथ ही शहर के गंदे नालों, सीरीज का पानी आज भी बेतवा में मिल रहा है, जिससे धार्मिक और जन भावनाएं आहत हो रही हैं। नालों की गंदगी, प्रदूषण की मार, बस यही बेतवा की पहचान बन चुकी है। इसको लेकर कल मुक्तिधाम सेवा समिति रोटरी क्लब ग्रेटर तथा सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति व शहर के अन्य लोगों ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बेतवा से जुड़ी पीड़ा बताई।

कलेक्टर ने 3 दिन के अंदर उसके रिजल्ट्स सामने लाने की बात कही

एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर कलेक्टर ने 3 दिन के अंदर उसके रिजल्ट्स सामने लाने की बात कही है। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका सुधीर सिंह की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह अंकित करते हुए उनके ढीले रवैए पर लताड़ लगाई और कहा बेतवा से सब के भाव जुड़े हैं और इस पर जल्द ही काम किया जाना है। कलेक्टर ने कहा है कि हम सारे पहलुओं की और समस्याओं के निराकरण के लिए तैयार हैं। 3 दिन में आप लोग फिर आएंगे तो कुछ ना कुछ समस्याओं का निदान आपको देखने को मिलेगा। ट्रीटमेंट प्लांट सहित अन्य सभी चीजें हम जल्दी यहां तैयार कर लेंगे। वहीं ज्ञापन सौंपने के बाद संस्थाओं के प्रमुख संतुष्ट दिखें।