Loading...
अभी-अभी:

श्योपुरः नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

image

Jan 9, 2020

हेमकुमार तिवारी - केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आवाहन पर महिला बाल विकास विजयपुर में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकाली और महिला बाल विकास अधिकारी एवं एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इन्होंने मांग की कि उनको न्यूनतम वेतन 21,000 किया जाये व सेवा निवृत्ति पर पेंशन भविष्य निधि, ग्रेजूएटी व सुरक्षा का लाभ दिया जाये। इन्होंने मांग की कि सभी श्रमिक कानूनों का लाभ हमको मिलना चाहिए, केन्द्रीय बजट में आईसीडीएस को पर्याप्त बजट दिया जाये। आईसीडीएस का निजीकरण नहीं किया जाये, सेवा समाप्ति की उम्र 65 वर्ष किया जाये।

विजयपुर एसडीएम पर घमकाने का लगाया आरोप

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों व महिला बाल विकास विजयपुर में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों ने चौंकाने वाली बात का खुलासा किय़ा है। उन्होंने बताया कि विजयपुर एसडीएम ने 15 दिन पहले एक मीटिंग ली और मीटिंग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक एक से खडा करके, डरा धमका कर, काम करने का दबाव बनाया। साथ ही यह भी कहा कि अगर आप किसी और विभाग का काम नहीं करेंगी तो आपको पद से पृथक कर दिया जायेगा। यह आरोप महिला बाल विकास कार्यकर्ताओं व संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला कुशवाह ने लगाया।