Loading...
अभी-अभी:

बैंगलुरू के एक्सपर्ट टीबी रोगियों के पॉजिटिव सेम्पल के जरिए समझा रहे टेस्टिंग का तरीका

image

Aug 2, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में आईआरएल लैब में टीबी रोगियों की जांच के लिये तैयार हो गई है। बैंगलुरू से आये एक्सपर्ट टीबी रोगियों के पॉजिटिव सेम्पल के जरिए टेस्टिंग का तरीका समझा रहे हैं। 3 अगस्त तक यह प्रशिक्षण चलेगा, जिसके बाद अंचल के टीबी मरीजो को काफी फायदा पहुंचेगा।

गजराराजा मेडिकल कॉलेज में स्थापित आईआरएल लैब में पदस्थ डॉक्टर एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार 30 जुलाई से शुरू हो चुका है और 3 अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जायेगा। ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल ट्यिूबरक्लोसिस इंस्टीट्यूट बैंगलोर से दो विशेषज्ञ एवं नेशनल रिफ्रेंस लैब भोपाल से एक एक्सपर्ट ग्वालियर आए हैं। 

वर्तमान में जिन टीबी रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके सेम्पल टेस्ट कर ड्रग रेजीस्टेंट की जानकारी हासिल की जा रही है। इससे यह पता चलेगा कि टीबी रोगियों पर कौन सी दवाई असरकारक रहेगी। 100 सेम्पल टेस्ट होने के बाद रिपोर्ट भोपाल स्थित एनआरएल लैब भेजी जाएगी,जहां से दिल्ली सेन्ट्रल टीबी डिवीजन में जाएगी। यदि रिपोर्ट ओके पाई जाती है तो जीआर मेडिकल कॉलेज को सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। 

पहले इस तरह की जांच प्रदेश में भोपाल व इंदौर मे हुआ करती थी लेकिन अब ग्वालियर मे भी यह संभव हो जायेगा जिससे चम्बल अंचल व उसके आसपास के जिलो से आने वाले टीबी मरीजो को जांच रिपोर्ट के लिये इंतजार नही करना पडेगा और उनका उपचार जल्द शुरू किया जा सकेगा।