Loading...
अभी-अभी:

रतलामः शर्म करो सरकार, यह कैसा अस्पताल जहां चूहे मरीजों को रहे कुतर

image

Aug 5, 2019

अमित निगम- अब इससे बडी शर्म की बात सरकारी व्यवस्था के लिए और क्या होगी कि जहां स्वास्थ्य और सुरक्षा की देखभाल होनी चाहिए वहां चूहों से खतरा है। जिला चिकित्सालय में चूहे कुछ ऐसा उत्पात मचा रहे हैं कि मरीजों की जान आफत में आ रही है। आलम यह है कि आईसीयु में ही एक मरीज को चूहे कुतर गए तो अन्य वार्डों की क्या हालात होगा। अस्पताल प्रबंधन इस संबंध में कुछ नहीं कर रहा है।

जानकारों के मुताबिक एक मरीज आईसीयु में एक माह से भर्ती है। जिसकी हालात ठीक नहीं है और वह कोमा की स्थिति में है। इसके पहले भी ऐसी लापरवाही सामने आ चुकी है जब कुछ माह पूर्व जावरा अस्पताल में एक शव को चूहों ने कुतर दिया था और जिम्मेदार सिर्फ कार्यवाही की बात करते नज़र आये थे।

चूहों पर लगाम कसने के लिए योजनाए बनाई जा रही

ताजा मामला रतलाम के जिला अस्पताल का है जहाँ आईसीयू में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहों ने कुतर दिया और जिम्मेदार पलड़ा झाड़ते नज़र आये। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा चूहों के आतंक को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया था, लेकिन चूहे अस्पताल प्रबंधन से दो कदम आगे रहे। वे उनकी चंगुल में नहीं आए और अपना आतंकी राज जारी रखा। हालात यह है कि चूहे अस्पताल में मरीजों से ज्यादा दिखाई देते हैं और वे मरीजों ओर उनके परिवारों के लिए लाई गई खाद्य सामग्री को भी चट करने में देर नहीं करते। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर से चर्चा की तो उनका कहना था कि चूहों की संख्या बढ़ गई है और उन  पर लगाम कसने के लिए योजनाए बनाई जा रही हैं ताकि अस्पताल से चूहों को समाप्त किया जा सके।