Loading...
अभी-अभी:

मंत्री डॉ. साधौ ने मंडलेश्वर में प्रथम नदी महोत्सव का किया शुभारंभ

image

Feb 13, 2019

राजू पटेल - प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने जिले को एक और नई अनुपम सांस्कृति सौगात दी है मंत्री डॉ. साधौ ने मंडलेश्वर में प्रथम नदी महोत्सव का शुभारंभ किया इससे पूर्व उन्होंने मां नर्मदा की भव्य आरती कर पूजन-अर्चन किया मंत्री डॉ. साधौ ने नदी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि निमाड़ उत्सव की तरह ही नदी महोत्सव की ख्याति भी राष्ट्रीय स्तर पर फैलाई जाएगी।

10 लाख रूपए की लागत से बनाया जाएगा भवन

मंत्री डॉ. साधौ ने घोषणा करते हुए कहा मंडलेश्वर में नर्मदा तट पर नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए 10 लाख रूपए की लागत वाला नवीन भवन बनाया जाएगा साथ ही घाट का भी निर्माण किया जाएगा कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल की एक झलक पाने के लिए मंडलेश्वर सहित दूर-दूर के गांवों से हजारों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे गायिका अनुराधा पौडवाल मंच पर रात्रि 9.30 बजे पहुंची उनका स्वागत श्रृद्धालुओं ने हर-हर नर्मदे जयकारें के साथ किया।

अनुराधा पौडवाल ने अपनी प्रस्तुति गुरूवंदना से की

इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा स्मरण किए जाने वाला गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया इसके बाद उन्होंने वर्षों से सुना जाने वाला प्रख्यात भजन तुने मुझे बुलाया शेरावालिएं मैं आया मैं आया मेहरावालिएं, भजन ने पूरा शमां भक्तिमय कर दिया। इसके बाद मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा, मीठे रस से भरोयोजी राधारानी लागे, जैसे अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी।