Loading...
अभी-अभी:

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने की घोषणा, नर्मदा परिक्रमा पथ के लिये मिलेंगे एक करोड़ 40 लाख

image

Feb 3, 2020

अमरकंटक में नर्मदा परिक्रमा पथ के निर्माण के लिये एक करोड़ 40 लाख रूपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही नर्मदा उद्गम क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये भी सहयोग दिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने अनुपपुर जिले मे आयोजित अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक टूरिज्म एवं कन्वेंशन सेन्टर के लिये भी आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हर वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर को महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की बात कही। समारोह में खेर ने संगीतमय प्रस्तुति दी।

सिंह ने रामघाट में माँ नर्मदा की आरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णानंद महाराज से भेंट कर अमरकंटक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की। इस दौरान जनजाति कार्य विभाग, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्धघुम्मकड़ जनजाति विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को और सुनील सर्राफ सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।