Loading...
अभी-अभी:

मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने नहर परियोजना का किया उद्घाटन

image

Jul 13, 2018

गंजबासोदा के पास नटेरन तहसील के बलरामपुर गांव में क्षेत्रीय मंत्री बन मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने नहर परियोजना का उद्घाटन किया इस नहर परियोजना से क्षेत्र के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा और यहां पानी पर्याप्त मात्रा मिल पाएगा किसानों की खेती में और भी इजाफा होगा स्वराज एक्सप्रेस संवाददाता देवेंद्र त्रिवेदी ने जब किसानों से पूछा और संजय नहर परियोजना जो बन रही है वह कैसी बनी है तो गांव वालों ने ग्रामीण लोगों ने कहा कि अभी नहर बनी है और अभी-अभी उस में दरारें आ चुकी है।

ग्रामीण लोगों ने कहा है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ हम गांव वालों को नहीं मिल पा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना में भी यहां पर नहीं लाभ मिल पा रहा है इन्हीं सब सवालों को लेकर हमारे संवाददाता देवेंद्र त्रिवेदी ने प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा जी से सवाल किए तो उन्होंने अपने सरकार की कामों को गिनाते हुए बताया है कि हम इस नहर को जाकर देखेंगे।

हमारे संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कराएंगे और किसानों की चना खरीदी में हुई देरी से किसानों में रोष एवं गुस्सा देखा गया आबकारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा जी ने कहा है कि हफ्ते 2 हफ्ते में जल्द से जल्द आप सभी किसानों का पैसा सभी के खाते में पहुंच जाएगा।