Loading...
अभी-अभी:

जिनकी शिकायत लेकर खड़े वार्डवासी उन्हीं के घर पर चाय पीने पहुंचे मंत्री

image

Aug 20, 2018

मुकुल शुक्ला : सागर में अपने ही समाज के पार्षद को समाज से बहिस्कृत करने के कारण चर्चाओं में शामिल हुआ वार्ड फिर एक बार चर्चाओं में आ गया है। बता दें संत कवँरराम वार्ड में स्थित सरकारी स्कूल जिसकी जमीन कम से कम ढाई एकड़ में फैली हुई थी अब स्थिति ये है की जो स्कूल ढाई एकड़ जमीन पर थी वो पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुकी है, इसी स्कूल के अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ बोलने के कारण ही यहां संत कवँरराम वार्ड पार्षद को सिंधी समाज ने बहिस्कृत कर समाज से अलग कर दिया गया था सिंधी पंचायत में पदस्थ कुकरेजा बन्धुओं जो खुद सागर विधायक के विधायक प्रतिनिधि के रूप में सिंधी समाज का नेतृत्व करते हैं लेकिन विधायक प्रतिनिधि ज्यांचन्द कुकरेजा जो समाज की पंचायत में भी अच्छा खासा असर रखते हैं जब स्कूल परिसर पर ही रहे अतिक्रमण की बात रखने मध्यप्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव के सामने वार्डवासियों ने रखी तो उन्होंने साफ कहा की में प्रदेश का मंत्री हुँ ये छोटी बातों का मुझे नही पता। 

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते मंत्री जी साफ तौर से बचते नजर आए और मीडिया का रुख महापौर की तरफ कर दिया। महापौर ने भी अतिक्रमण की बात तो स्वीकारी लेकिन विधायक प्रतिनिधि कुकरेजा के दुबारा जो व्यापक भ्रष्टाचार की बात को मीडिया के सामने बचते रहे।

दरअसल स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष नगर में सिंधी समाज के मात्र दो से चार बच्चे ही पड़ते और अधिकांश बच्चे मध्यम वर्ग के घर से आते हैं एक खास बात और आती है कि इस पूरे घटनाक्रम में जिस स्कूल परिसर की दीवार को लेकर वार्डवासी मंत्री और महापौर से शिकायत करने पहुचे थे वो दीवार संसद निधि से बन रही थी जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी अपनों को फायदा पहुचने के चक्कर में में महापौर ने उस दीवार को तुड़वाने का फरमान जारी कर दिया।