Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर किले के रास्ते में मिनि ट्रक हुआ खराब, जाम लगने से घंटों रुका रहा यातायात

image

Oct 18, 2018

विनोद शर्मा - ग्वालियर किले पर जाने वाली एक मात्र रोड पर गुरुवार की सुबह एक मिनि ट्रक खराब हो गया। मिनि ट्रक के खराब हो जाने के कारण किले पर आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया जिससे आने-जाने वाले मार्ग के दोनों और वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई।

किले पर जाने का इकलौता रास्ता

बता दें कि किले पर जाने के लिए एक चढ़ाई वाला इकलौता रास्ता है जिस पर पहले एक ओर से वाहन छोड़े जाते है फिर दूसरी ओर से वाहनों को जाने दिया जाता है लेकिन मिनि ट्रक के बीच रास्ते में खड़े हो जाने के कारण न तो कोई भी वाहन किले से नीचे आ पा रहा था और न ही किले पर जा पा रहा था।

प्रशासन की लापरवही से लोगों में नाराजगी

दरअसल में किले पर सिंख समाज का मंदिर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड और सिंधिया स्कूल के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी है लिहाजा कई सैलानी और सिंख समाज के लोग बड़ी संख्या में किले पर आते-जाते है। यह मिनि ट्रक तकरीबन सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फसा रहा जिसके कारण लोगों को कई परेशानियां का सामना करते देखा गया कईयों की ट्रेन तक छूट गई प्रशासन की लापरवही से लोगों में नाराजगी देखी गई।