Loading...
अभी-अभी:

पुलिस की हमदर्दी से केरल का लापता मुकबधिर युवक अपने घर पहुंचा वापस

image

Sep 10, 2019

राज बिसेन : पुलिस की हमदर्दी से से केरल का लापता युवक सकुशल अपने घर रवाना हो गया। वारासिवनी पुलिस की संवेदनशील कार्यवाही की तारीफ हो रही है। वारासिवनी पुलिस ने केरल राज्य के कन्नूर थाना क्षेत्र से गत 6 अप्रैल से लापता हुए मुकबाधिर युवक को केरल से आए पुलिसकर्मियों के साथ सकुशल वापस भेजा।

युवक के परिजनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं
वारासिवनी पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक उमेश दिएवार ने बताया कि गत 1 सितंबर को ग्राम बुदबुदा निवासी दीपक चौबे द्वारा एक मुकबधिर युवक को थाने लाया गया था। उसके द्वारा बताया गया कि गत 31 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे सावंगी-कटंगझरी मार्ग पर उक्त युवक रो रहा था। यह बोलता व सुनता नही मुकबाधिर है तथा अपना नाम लिखकर अंग्रेजी में मोहम्मद शफी पिता मुनीर नजमा शफी निवासी कन्नूर केरल बताया। दीपक द्वारा उक्त युवक को अपने घर ले जाकर खाना खिलवाया गया और 1 सितंबर को उसे थाने लाकर पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद वारासिवनी पुलिस द्वारा युवक द्वारा बताए गए फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि युवक केरल राज्य में स्थित चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के संरक्षण में रह चुका मोहम्मद शफी है।जो कुछ समय पूर्व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से चला गया था।लेकिन उक्त युवक के माता-पिता के संबंध में कोई जानकारी नही मिल सकी।

थालासरई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट
पुलिस द्वारा उक्त युवक को सुरक्षित थाने में ही रखा गया। इस दौरान वारासिवनी में रहने वाले केरल निवासी शिबू विक्टर को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि केरल का रहने वाला एक मुकबधिर युवक जो कि भटककर यहां आ गया था वारासिवनी पुलिस थाने में है। वे थाने पहुंचे,अपने मूल राज्य का होने के कारण शिबू द्वारा सह्रदयता से उक्त युवक को अपने घर से खाना खिलवाकर उसे नए कपड़े भी दिए गए। उक्त युवक से शिबू विक्टर द्वारा जब उसकी भाषा में वार्तालाप कर केरल में एसपी स्तर के अधिकारियों से चर्चा की गई तो जानकारी मिली कि उक्त युवक अप्रैल 2019 से केरल से लापता है जिसकी कन्नूर सबडिवीजन के थालासरई पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है। जिसके बाद 2 दिन पूर्व ही केरल से रवाना हुए केरल पुलिस के 2 सदस्यीय दल जिसमे आरक्षक लिमनेश व आरक्षक स्माइल शामिल थे, वारासिवनी पहुंचे जहां स्थानीय पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर मोहम्मद शफी को केरल पुलिस को सौंप दिया गया है।लगभग 1 सप्ताह तक पुलिसकर्मियों के साथ रहकर वापस लौटने पर मोहम्मद भावुक नजर आया।