Loading...
अभी-अभी:

मोदी ने आजीविका मिशन की महिलाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत की चर्चा, कुछ भावुक तो कुछ खुश महिलाएं

image

Jul 12, 2018

बड़वानी कलेक्टर कार्यालय का नजारा आज काफी बदला-बदला नज़र आ रहा था कार्यालय में मौजूद  जिले की  आजीविका मिशन की महिलाएं यह काफी उत्साहित नजर आ रही थी और हो भी क्यों ना क्योंकि उनकी उनसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के तहत बात करने वाले थे प्रधानमंत्री महिलाओं से बात भी करें उनसे सवाल भी करें और महिलाओं की बातों का जवाब भी दिया।

आजीविका मिशन की महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की महिलाओं से प्रधानमंत्री ने उनके काम के बारे में पूछा और उनकी परिस्थिति में हो रहे बदलाव की जानकारी ली प्रधानमंत्री से बात कर कर आजीविका मिशन की महिलाएं काफी खुश नजर आई  और इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री से बात करके महिलाओं का उत्साह चरम पर था महिलाओं को यहां तक कहना था जहां महिलाओं की बात उनका परिवार तक नहीं सुनता वही देश के प्रधानमंत्री उनकी बात सुनी जिससे उन्हें काफी अच्छा लगा।

बड़वानी आजीविका मिशन के तहत कई महिलाओं ने अपने हाथों से अपनी तकदीर और तस्वीर को संवारा कई महिलाएं बकरी पालन कर रही हैं तो कोई किराना की दुकान संचालित करती है तो कहीं आजीविका के माध्यम से बैंकिंग संबंधी कार्य कर रही है इसमें से कुछ महिलाएं ऐसी जो पहले कोई कार्य नहीं करती थी उनके परिवार के स्थितियां काफी खराब थी लेकिन आजीविका मिशन की प्रेरणा और ट्रेनिंग के माध्यम से इन लोगों ने अपने स्वरोजगार शुरू कर ना सिर्फ अपने परिवार को संभाला है बल्कि समाज के लिए भी एक मिसाल खड़ी करी और इसी तरह की महिलाओं आज प्रधानमंत्री ने बात करी  जिससे  ना सिर्फ मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी बल्कि इन महिलाओं का हौसला भी सातवें आसमान पर पहुंच गया।