Jul 29, 2019
राजेश यादव- टीकमगढ में दूषित पानी पीने से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये हैं। लोगों को उल्टी-दस्त की हो रही है शिकायत। बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देवगढ़ में किया गया भर्ती। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है। बल्देवगढ़ ब्लॉक के जिनागढ़ ग्राम पंचायत के छरकी गांव का है मामला।
स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम कर रही जांच व इलाज
बल्देवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जिनागढ़ के अंतर्गत आने वाले छरकी गांव में में दूषित पानी पीने से करीब 2 दर्जन से अधिक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए हैं। गांव के ही कल्लन लोधी ने बताया की मवैया मोहल्ला में 15 दिन पहले ग्राम पंचायत के द्वारा एक हैंडपंप लगवाया गया था, जिसका पानी हम लोग घरेलू उपयोग एवं पीने में इस्तेमाल कर रहे हैं। तब से ही अचानक में सारे गांव में लोग उल्टी दस्त से पीड़ित होते गए और लगभग ऐसे 2 दर्जन से अधिक लोग बीमारी से पीड़ित हो गये। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से पीड़ित होने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिए गये। करीब 10 से 12 लोग समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बल्देवगढ़ में उपचार ले रहे हैं। वहीं गांव में भी काफी लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव में भी लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इस संबंध में जब बल्देवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी लगी, तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम ग्राम पहुंची। जहां पर पीड़ितों को दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। उन लोगों को यह बीमारी दूषित भोजन एवं पानी के कारण हो सकती है। संबंधित इसकी जांच पड़ताल कर पीड़ितों को बीमारी से निजात दिलाया जाएगा।








