Loading...
अभी-अभी:

ई-टेंडरिंग घोटाले में नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सचिव गिरफ्तार, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान

image

Jul 29, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ई टेंडरिंग गड़बड़ी मामले पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का मामला है और भ्रष्टाचारियों को जेल में ही जाना चाहिए। यह बात उन्होंने पूर्व मंत्री एवं दतिया से भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा के दो पूर्व निजी सचिवों की ई टेंडर गड़बड़ी में संलिप्तता को लेकर कही। 

दरअसल ई टेंडर को लेकर हुई गड़बड़ी के मामले में ईओडब्ल्यू ने भाजपा सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा के दो पूर्व निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के पदाधिकारियों की मिलीभगत से जल संसाधन विभाग के टेंडर में गड़बड़ी कर गुजरात और हैदराबाद की कंपनियों को टेंडर दिलवाए। अब इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री तत्कालीन शिवराज सरकार के संकटमोचक कहे जाने वाले नरोत्तम मिश्रा को घेरने की तैयारी में है फिलहाल जांच जारी है और बयान बाजी भी जारी है।