Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता में मच्छरों को भी छूट, ये कैसी व्यवस्था ?

image

Nov 1, 2018

अमित निगम - रतलाम जिले में डेंगू के 70 मरीज सामने आ चुके हैं इससे बचाव के लिए 3 लाख 20 हजार मच्छरदानियां जिले में आना है इसमें से 1.70 हजार मच्छरदानियां पहुंच चुकी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग दिसंबर में ही इन्हें बांटेगा क्योंकि प्रदेश में आचार संहिता लागू है इधर, एक्सपर्ट के मुताबिक नवंबर तक ही डेंगू का प्रकोप रहता है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, 70 में पुष्टि हो चुकी है, लार्वा भी बड़ी संख्या में मिल रहा।

स्वास्थ्य विभाग रतलाम सहित उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा व शाजापुर में 3.20 लाख मच्छरदानियां लोगों को बांटेगा रतलाम में करमदी रोड स्थित गोदाम में 7 ट्रकों में लोड होकर 1 लाख 72 हजार 101 मच्छरदानियां पहुंचीं इन मच्छरदानियों को सेंटरों पर पहुंचा दिया जाएगा लेकिन लोगों को यह नहीं मिलेगी। साइन ऑफ़-नवंबर के बाद किसी काम की नहीं रहेगी मच्छरदानी नवंबर तक ज्यादा रहता है डेंगू के मच्छर का प्रकोप जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के अनुसार डेंगू के मच्छर ज्यादातर साफ पानी में पनपते हैं।

यह जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं सबसे ज्यादा केस भी इसी दौरान आते हैं। अब डेंगू के केस कम होना शुरू हो गए है धीरे-धीरे यह और कम हो जाएंगे। दीपावली की धुंध के साथ भी केस में भी कमी हो जाती है आचार सहिता लागु होने से शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली मच्छर दानियो का वितरण नहीं किया जा रहा है।