Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. हाईकोर्ट: सोसाइटी चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर नहीं हुई सुनवाई

image

Apr 19, 2018

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ में विदिशा के सम्राट अशोक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज के सोसाइटी चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई नही हो सकी है। प्रशासनिक न्यायमूर्ति संजय यादव की कोर्ट में सोसायटी की ओर से पूर्व महाधिवक्ता और वरिष्ठ अभिभाषक विवेक तख्वा पेश हुए। 

कॉलेज को संचालित करने वाली जीवाजी राव सिंधिया सोसाइटी के चुनाव को लेकर यह याचिका पेश की गई थी इस मामले में पहले भी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में सदस्यता को लेकर आदेश हो चुके हैं जिस पर आज बहस होनी थी। लेकिन वादी के पक्षकार के वकील के तबीयत खराब होेने के चलते सुनवाई नही हो सकी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी। 

दरअसल जीवाजी राव सिंधिया सोसाइटी के कुछ सदस्यों की सदस्यता पर सवाल उठाए गए थे जबकि सरकार की ओर से कहा गया था कि जिन लोगों के कहने पर जांच की गई वह सोसाइटी के सदस्य ही नहीं है। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा के बीच एसएटीआई में वर्चस्व लड़ाई चल रही है।

पूर्व सांसद शर्मा ने महाराजा जीवाजीराव एजुकेशन सोसायटी की वार्षिक बैठक में सिंधिया को बीओजी (बोर्ड ऑफ गवर्निंग) के चेयरमैन पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी को नया चेयरमैन बना दिया गया था। इसके अलावा सिंधिया के नजदीकी चार अन्य सदस्यों को भी कमेटी से बाहर कर दिया और मैनेजिंग सोसायटी से भी दो सदस्यों को निकाल दिया है। जिसके बाद से मामला सुर्खियों में बना हुआ है।