May 1, 2019
अमित निगम- जिला रतलाम में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत डोडा चूरा ले जा रहे तीन आरोपी की हुई घर-पकड़। मुखबिर सूचना द्वारा पता लगा कि पीर शाह उर्फ सोनू पिता शब्बीर शाह निवासी भावगढ़ जिला मंदसोर का रहने वाला अपनी बजाज सिटी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 40 एमके 7486 से डोडा चूरा की तस्करी अपने साथियों के साथ मिलकर करता है। सूचना प्राप्त करते ही पुलिस दल ने एक टीम का गठन किया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकर वाल के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डीआर माले, थाना प्रभारी गिरीश जेजुलकर रिंगनोद के निर्देशन में थाना रिंगनोद चौकी ढोढर की टीम ने आरोपियों को दर दबोचा।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर नीले व आसमानी रंग की दो-दो प्लास्टिक की दूध की टंकी, दोनों साइड में लटका कर, टाट के बोरे से लपेट कर अवैध रूप से डोडा चूरा लादकर दलोदा से जावरा तरफ जाने वाला है। ये लोग एक लाल-काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठे हैं, मोटरसाइकिल का नंबर एमपी 14 एमवाई 1792 है, जो डोडा चूरा ले जाने वाली मोटरसाइकिल की पायलटिंग कर आगे पीछे चल रहे हैं। यदि तुरंत नाकाबंदी की जाए तो दोनों मोटरसाइकिल से डोडा चूरा की बरामदगी हो सकती है। इस सूचना पर देर रात्रि मुखबिर द्वारा बताये अनुसार वाहन आने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया व तीन आरोपी पीरशाह ऊर्फ सोनू ऊर्फ पियूष पिता शब्बीर शाह, फकीर उम्र 20 साल निवासी भावगढ़ थाना भावगढ़ जिला मंदसोर शंकर पिता मोतीलाल निवासी ग्राम भालोट मंदसोर व साबिर उर्फ बाबू पिता इस्माइल निवासी कचनारा को डोडा चूरा, जिसका कुल वजन 33 किलो 200 ग्राम और जिसकी कीमत करीबन 40,000 को 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। फिर इन्हें ले जाकर न्यायालय में पेश किया गया। वहां न्यायालय द्वारा 4 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की विवेचना जारी है।