Loading...
अभी-अभी:

रतलामः मुस्लिम परिवार मना रहा गणेश उत्सव, प्रतिदिन होता है भजन का आयोजन  

image

Sep 11, 2019

अमित निगम - मजहब नहीं सिखाता आपस में बेर रखना, हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान  हमारा, ये पंक्तियों को अगर सही रूप में चरितार्थ होते हुए देखना हो तो रतलाम जिले के जावरा के पास ललाखेड़ा फंटे पर आयोजित मन्नत के गणेश पांडाल पहुंच जाइये। यहां दस दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन मुम्बई से गांव में आकर बसे एक मुस्लिम परिवार द्वारा किया गया है। जिसमें स्वयं मुस्लिम परिवार के सदस्य सहित गांव के सैकड़ों लोग भगवान गणेश की आरती करते हैं। यहां प्रतिदिन भजन का आयोजन भी हो रहा है।

मुस्लिम परिवार के सदस्य खुद करते है भगवान गणेश की आरती

जावरा से लगे जावरा उज्जैन बायपास पर ग्राम ललाखेड़ा के पास मन्नत के गणेश का पंडाल आज कौमी एकता की मिसाल बन गया है। भगवान गणेश का यह पांडाल मुम्बई से आकर गांव में बसे एक मुस्लिम परिवार ने बनाया। यह परिवार केवल पांडाल बनाने तक सीमित नहीं रहा बल्कि गणेशजी की पूजा-अर्चना के साथ आरती भी करता है। मुस्लिम परिवार के द्वारा इस तरह से सार्वजनिक रूप से गणेश जी की स्थापना कर पूजा अर्चना करना, क्षेत्र में पहली बार होने से ग्रामीण और आम जन बड़ी संख्या में प्रतिदिन यहां आकर आरती में शामिल हो रहे हैं।  यहां मुस्लिम परिवार के साथ-साथ ग्रामवासी भी आरती करते हैं। आरती के समय भी यह परिवार उसी तरह सिर पर टोपी लगाता है जिस तरह नमाज के लिए लगाई जाती है।

कौमी एकता के लिए करते है आयोजन

गणेश पांडाल में मुस्लिम परिवार की यह सेवा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है। सभी लोग इसे कौमी एकता के साथ साथ साम्प्रदायिक एकता की मिसाल  मान कर  तारीफ कर रहे है। इस मुस्लिम परिवार का कहना है कि वो जब मुम्बई में रहते थे, तब कई साल से गणेश उत्सव मनाते आ रहे हैं। यहां आने के बाद भी अपने परिवार की इस परंपरा को बनाये रखने का यह प्रयास किया है। इसके पीछे उद्देश्य देश में जो साम्प्रदायिक सदभाव के खिलाफ जो माहौल बन रहा है, उसको दूर करना है।