Loading...
अभी-अभी:

उफनती नदी से पुल पार करते वक्त बस अटकी, पुलिस और ग्रामीणो ने रेस्क्यू कर बचाई 40 यात्रियों की जान

image

Sep 11, 2019

गौरव बर्फा : कुक्षी लोंगसरी मार्ग पर झरदी गांव में पुलिया पर एक यात्री बस फस गई। पुलिया पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद ड्राइवर ने बस को निकालने के प्रयास किए। लेकिन बस कुछ दूर जाकर बंद होकर फस गई तेज बहाव होने की वजह से बस बहने लगी आगे का हिस्सा पुलिया पर लटक चुका था बस में सवार 40 से ज्यादा यात्रियों में हड़कंप मच गया। ड्राइवर सहित यात्रियों को बाहर निकाला कर रस्सी के सहारे पुलिया पार कराया गया। बस को बहने से बचाने के लिए रस्सी भी बांधी गई।

पुलिया पर बाढ़ का पानी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को निजी यात्री बस मनावर से कुक्षी के लिए रवाना हुई थी बीच में लोंगसरी का बाजार होने से बस में भीड़ ज्यादा हो गई। वही दोपहर करीब 3:30 बजे बस झरदी गांव पहुंची लेकिन गांव की नदी की पुलिया पर बाढ़ का पानी जा रहा था। जिससे वहां का रास्ता बंद हो चुका था लोगों ने अपने वाहनों को दोनों किनारों पर खड़ा कर दिया था लेकिन बस चालक ने लापरवाही करते हुए बस निकालने के प्रयास किये कुछ दूरी पर जाकर बस बंद हो गई और बीच पुलिया में जाकर फस गई। 

यात्रियों में मचा हड़कंप
बता दें कि बस के फंस जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। जिसे सुन आसपास के लोगों ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया। और सुरक्षित यात्रियों को बाहर निकाला। इस पूरे मामले में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है पुलिया पर पानी अधिक होने पर यात्रियों की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए थी।