Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः मुद्गल महाराज के सानिध्य में नर्मदा परिक्रमा, एक माह बाद पहुँची नगर में

image

Apr 3, 2019

देवेंद्र कुशवाहा- सुहागपुर नगर के गृहस्थ संत पंडित मोहन प्रसाद मुद्गल के सानिध्य में भक्तों के साथ 7 मार्च को नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ हुई थी। जिस का समापन सांगा खेड़ा नर्मदा घाट पर हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। इसके पूर्व यात्रा के दौरान प्रदेश भर में महाराज जी का स्वागत किया गया। इस यात्रा में नगर से सैकड़ों भक्त साथ गए थे, जो अति उत्साहित दिखे। अपने पूरे परिवार के साथ सभी ने धर्म लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसा महाराज जी के सानिध्य में ही संभव है।

दीप दानआरती एवं साथ ही  नर्मदा पुराण का वाचन भी किया गया

नर्मदा परिक्रमा प्रतिदिन संध्या के समय नर्मदा तट पर  परिक्रमावासियों द्वारा दीप दान,  आरती एवं साथ ही  नर्मदा पुराण का वाचन पंडित राजेश्वरानंद जी शास्त्री द्वारा किया गया। महाराज श्री द्वारा परिक्रमावासियों को देश के दिव्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए गये। जिनमें प्रमुख है सोमनाथ मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, वेट द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिगं, सूर्य मंदिर,  लक्ष्मी नारायण मंदिर। इस दौरान सभी परिक्रमावासियों का महाराज जी के शिष्यों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। भक्तों को  किसी प्रकार का  कष्ट ना हो  इसका पूरा ख्याल  विशेष रूप से  रखा गया था। आज परिक्रमा पूर्ण होकर सांगाखेड़ा पहुँची एवं उसके बाद ओंकार की परिक्रमा के लिए ओंकारेश्वर प्रस्थान करेगी।