Loading...
अभी-अभी:

भोपालः नशा फ्री मिशन स्पेशल स्टोरी, पुलिस युवाओं को नशे के खिलाफ कर रही जागरूक

image

Aug 9, 2019

दुर्गेश गुप्ता- भोपाल पुलिस नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस अभियान को भोपाल पुलिस ने नाम दिया है नशा फ्री मिशन। दरअसल इस अभियान के तहत भोपाल पुलिस नशीले पदार्थो की सप्लाई और बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। भोपाल पुलिस के द्वारा इतवारा इलाके में बीते कई सालों से नशे का कारोबार फैला हुआ था। यहां पर एक इलाका है जहां के अधिकतर घरों में चाहे वह महिलाएं हो या पुरुष सभी नशे के कारोबार में लिप्त थे। जिसकी जानकारी भोपाल पुलिस को लंबे समय से थी, लेकिन पुलिस कारवाही नहीं कर पा रही थी।

नशे के सौदागरों के लिए भोपाल पुलिस बनी काल

भोपाल पुलिस ने जैसे ही नशा फ्री मिशन अभियान चलाया, उसके तहत 300 पुलिस बल के साथ भोपाल पुलिस ने इतवारा इलाके में दबिश दी और लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों में महिला, पुरुष और युवा मिलाकर लगभग तीन दर्जन लोग थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा, चरस, अफीम और अन्य नशीले पदार्थ मिले भोपाल पुलिस की इतिहास में यह सबसे बड़ी कार्यवाही थी। इसके बाद से भोपाल पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाना हर दिन चालू कर दी।

पुलिस युवाओं से संवाद कर, उन्हें बता रही नशे से होने वाली हानियां

भोपाल पुलिस की मानें तो नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्यवाही कर रही है। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो नशे की गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा वर्ग हैं। ऐसे में पुलिस के द्वारा कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं और पुलिस के बीच कम्युनिकेशन होता है जिसके बाद पुलिस युवाओं को बताती है कि नशे से लोग दूर रहे क्योंकि वह अपका जीवन बर्बाद कर देता है। इतना ही नहीं, नशे का व्यापार करने वाले लोग खुद तो फलते फूलते हैं लेकिन दूसरे लोगों की जिंदगी वह तबाह कर देते हैं। हमने कई बार सुना है कि नशे के ओवरडोज के चलते कई व्यक्तियों की मौत हो गई है। यदि आंकड़ों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मौतें युवाओं की हुई है क्योंकि युवाओं को नशे की लत बहुत जल्दी लग जाती है। जिसके चलते वह अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं। ऐसे में पुलिस युवाओं से संवाद कर रही है और संवाद के जरिए नशे से होने वाली हानियां युवाओं को बता रही है ताकि युवा नशे की गिरफ्त में ना आ पाए।

भोपाल पुलिस का सपना, भोपाल को बनाना है नशा मुक्त

नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही है। नशे के और सौदागरों को पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस का मुखबिर तंत्र भी मजबूती से काम कर रहा है। इसके अलावा भोपाल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नशा फ्री मिशन। यह मिशन कहीं न कहीं रंग लाता दिख रहा है क्योंकि पुलिस आये दिन ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर रही है, लेकिन इसके बाद भी नशे के कारोबारी अपना व्यापार तो चला ही रहे हैं। पुलिस का दावा है कि हमारे द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। हम भोपाल को नशा फ़्री बनाकर ही छोड़ेंगे।