Loading...
अभी-अभी:

अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग करेगा बच्चों की समस्याओं का निराकरण

image

Nov 18, 2019

प्रशांत चौरसिया : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के द्वारा देश के सभी जिलों में बेंच का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दमोह जिले में भी इस तरह की बेंच लगाई जा रही है। जिसमें बच्चों से संबंधित अधिकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास होंगे। इसके साथ ही बच्चों को उनका अधिकार देने के लिए बाल आयोग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में लोगों को जागरूक भी किया जाए। बेंच के पहले राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर में बाल आयोग के विषय में विस्तार से जानकारी भी दी।

बच्चों की समस्याओं का होगा निराकरण
राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा बच्चों की समस्याओं का स्वयं निराकरण किया जाएगा। इसके लिए आगामी 20 नवंबर को दमोह में बेंच का आयोजन होना है। इसकी जानकारी को लेकर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रजनीकांत ने संवाददाता सम्मेलन के तहत जानकारी प्रदान की। जिसमें उन्होंने बच्चों से संबंधित अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा शासकीय योजनाओं का पूरी तरह से परिपालन करने के विषय में अवगत कराया।

देशभर में बेंच का आयोजन
राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर का कहना था कि बच्चों के अधिकारों को उन तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए देशभर में बेंच का आयोजन होना है। अभी तक 38 बेंच लगाई जा चुकी है। दमोह जिले में 39 वी बेंच का आयोजन हो रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी शामिल होकर समस्याओं का समाधान करेंगे।