Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः 24 और 25 फरवरी को होगा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव

image

Feb 21, 2018

ग्वालियर। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन शहर में 24 और 25 फरवरी को ग्वालियर किले पर होगा। भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को संजोए इस महोत्सव का उद्घाटन किले के मानमंदिर परिसर में केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा करेंगे।

सुविख्यात ध्रुपद गायक-वादक देंगे अपनी प्रस्तुतियां...

इस दौरान ’राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव’ का प्रमुख आकर्षण’ ध्रुव पद से ध्रुपद’ कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम खासतौर पर ध्रुपद की गुरु-शिष्य परम्परा पर केन्द्रित होगा। इस दो दिवसीय आयोजन में देश के सुविख्यात ध्रुपद गायक-वादक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महोत्सव के पहले दिन किले पर मानमंदिर के समीप ध्रुपद संगीत की महफिल सजेगी। सभा की शुरुआत ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर के विद्यार्थियों की प्रस्तुति से होगी। इसके बाद अभिजीत सुखदाणे डागरवाणी में ध्रुपद गायन प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ पखवज पर संजय आगले संगत करेंगे।

होगी ध्रुपद जुगलबंदी...

इस सभा का समापन दरभंगा घराने के सुप्रसिद्ध ध्रुपद गायक मलिक बंधुओं के ध्रुपद गायन से होगा। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के दूसरे दिन ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर की ध्रुपद प्रस्तुति के साथ सभा की शुरुआत होगी। इस सभा में गौहरवाणी परम्परा के देश के उभरते हुए युवा गायक सुमित आनंद की प्रस्तुति होगी। इसके बाद यखलेश बघेल और अनुज प्रताप सिंह की ध्रुपद जुगलबंदी होगी।

150 से ज्यादा कलाकर करेंगे शिरकत... 

वहीं सभा का समापन उस्ताद बहाउद्दीन डागर के रूद्रवीणा वादन से होगा। इस आयोजन में नगालैंड, मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लोक संगीत व नृत्य के 150 से ज्यादा कलाकर शिरकत करेंगे।

इसके साथ ही हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट मेला भी लगाया जाएगा। जिसमें नागालैंड एवं मणिपुर का क्राफ्ट खासतौर पर प्रदर्शित होगा। जिसकी तैयारियां भी जोरशोर से ग्वालियर में शुरू हो गयी हैं। आज सुबह प्रशासन, पुलिस, निगम और पुरात्तव विभाग के आधिकारियों ने इस महोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लिया है।