Loading...
अभी-अभी:

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ अन्नदाता अधिकार के लेए पहुंचे बड़वानी

image

Aug 26, 2018

सचिन राठौड़ - राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले अन्नदाता अधिकार यात्रा आज बड़वानी पहुंची जहां यात्रा के प्रमुख शिवकुमार कक्काजी ने बताया कि यह यात्रा 15 अगस्त मंदसौर से चली है जो मध्यप्रदेश के 51 जिले और 300 विकासखंड में जाएगी यह यात्रा फुल 7000 किलोमीटर चलेगी इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सरकार के द्वारा किए गए किसानों के वादे को पूर्ण करना किसानों को अपना हक दिलाना है।

ऋण माफी के लिए की जा रही यात्रा

इस यात्रा के माध्यम से हमारा उद्देश्य किसान को अपना अधिकार लेना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना लाभ दिया जाएगा जो नहीं मिल रहा है कर्ज माफी की जाएगी जो नहीं हो रही है इस यात्रा का उद्देश्य किसानों को अपनी फसल का डेढ़ गुना लाभ मिले ऋण माफी हो।

किसानों का कुल कर्ज 6 लाख 35 हज़ार करोड़ है

जब हीरा व्यापारियों के 17 लाख 12 हजार करोड़ों माफ किए जा सकते हैं किसानों की क्यों नहीं किसानों का कुल कर्ज तो मात्र 6 लाख 35 हज़ार करोड़ ही है जब महेज 24 उद्योगपतियों के के 2 लाख 72 हज़ार करोड़ माफ किए जा सकते हैं तो किसानों के क्यों नहीं हम चाहते हैं कि किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना लाभ मिले और ऋण माफी हो साथी सरकार किसानों को मात्र वोट बैंक नहीं समझे और अपने एजेंट में शामिल करें।