Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः राष्ट्रीय उद्यान कान्हा में जलस्रोत हैं भरपूर, दुर्लभ वन्य प्राणी सुरक्षित

image

May 21, 2019

अमित चोरसिया- भीषण गर्मी के चलते पूरे प्रदेश में पानी के लिए हाय तौबा मची हुई है। कहीं तालाब सूखे जा रहे हैं तो कहीं नदियों का विस्तार कम होता जा रहा है। ऐसे में दुनिया में प्रसिद्ध जिले का राष्ट्रीय उद्यान कान्हा फिलहाल जल संकट से काफी हद तक दूर है। यहां की शान टाइगर, बारासिंघा जैसे दुर्लभ प्राणी सहित सैकड़ों प्रजाति के वन्य जीवों के लिए पार्क में पानी की उपलब्धता है। राष्ट्रीय उद्यान के ज्यादातर जल स्रोतों में अभी पानी है, बावजूद इसके पार्क प्रबंधन ने जलसंकट से निपटने के लिए जो इंतजामात कर रखे हैं, वो भी खूब हैं।

पार्क के कर्मचारी नियमित पानी भरते हैं जगह-जगह बने सांसर में

पार्क के 1150 स्क्वेयर किलोमीटर के विशाल क्षेत्र के खटिया, मुक्की और किसली रेंज में सैकड़ों पानी के सांसर बनाये गए हैं जो बारासिंघा, बाघ, हाथी, चीतल, साम्भर, गौर और सैकड़ों प्रजाति के वन्य जीवों की प्यास बुझा रहे हैं। पार्क के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाये गए इन सांसरों में पार्क के कर्मचारी नियमित पानी भरते हैं, जो वन्य जीवों की प्यास बुझा रहे हैं। तीनों जोनों में तीन पानी के टेंकर और सैकड़ों कर्मचारी नियमित निगरानी करते हैं कि कोई भी सांसर बिना पानी के न रहे। जबकि कोई भी वन्य जीव प्यासा न रहे, यही वजह है की कान्हा में भीषण गर्मी के बावजूद किसी वन्य जीव की प्यास से मौत नहीं हुई है।