Loading...
अभी-अभी:

नीमच केंट पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 12 मोटर सायकिल समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 7, 2020

विकास राव शिंदे : नीमच पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पब्लिक प्लेस में बाइक को अपना निशाना बनाते थे। शहर की कैंट पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन चोरी की मोटर सायकिल बरामद की है। दरअसल पिछेल कई समय से शहर में बाइक चोरी की घटना हो रही थी। इसको लेकर एसपी ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की।

नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि मध्यप्रदेश-राजस्थान के जिलों से पब्लिक प्लेस में जब कोई व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर किसी काम से जाता था उस पर यह निगरानी रखते थे और मौका पाते ही गाड़ी का लॉक तोड़ उसको चुरा लेते थे। पकड़ाये आरोपियों में से दो आरोपी स्मैक का सेवन करते हैं। नशे की लत के चलते बाइक चुराने का काम करते थे और उसके पार्ट्स बेचकर जो भी पैसे मिलते थे उससे वह स्मैक की पुड़िया खरीद कर नशा करते थे। वहीं सीएसपी के अनुसार पूर्व में भी जिले में इनके द्वारा वाहन चोरी की वारदात की गई है जिस पर पुलिस द्वारा इनसे और भी पूछताछ की जा रही है संभवत और भी आगे कई तरह के खुलासे हो सकते हैं। 

यह है बाइक चोर - 
विष्णु पिता बाबूलाल निवासी कुकड़ेश्वर, बसंतीलाल पिता पेमाजी बंजारा निवासी साकरियाखेड़ी थाना कुकड़ेश्वर, शांतिलाल पिता खयालीलाल पाटीदार निवासी गोमाना थाना छोटी सादड़ी, रंगलाल पिता बोथलाल मेघवाल निवासी सदर तथा गजेंद्र पिता प्रेमसुख अग्रवाल निवासी छोटी सादड़ी इस के आलावा इनका एक साथी डॉग भाया पिता परशुराम चंदेल बंजारा गुगलियाखेड़ी थाना मनासा की तलाश जारी है।