Loading...
अभी-अभी:

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाएं, परिजनों ने किया विरोध

image

Feb 7, 2020

इऱफान खान : कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों को एक्सपायरी दवा देने का मामला एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। 6 बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों को एक्सपायरी दवाएं देने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।
 
सुर्खियों में कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल
शहडोल का जिला चिकित्सालय जो अपनी लापरवाही को लेकर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। ऐसा ही कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में उपचार के लिए गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाई बांट दी गई, तो परिजनों ने प्रबंधन की लापरवाही पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कई मरीजों के परिजन जिला चिकित्सालय में एकत्रित हो गए और एक्सपायरी दवा देने को लेकर विरोध करने लगे। 

अस्पताल परिसर में गहमागहमी का माहौल
उपचार के लिए भर्ती मरीजों को एक्सपायरी दवा देने के मामले को लेकर घंटों तक अस्पताल परिसर में गहन चिकित्सा इकाई के सामने गहमागहमी की हालात निर्मित रही, फिर भी अस्पताल प्रबंधन का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा मामले की जानकारी देने के बाबजूद जिम्मेदारों ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।

स्टाफ नर्स ने स्वीकार की अपनी गलती
उक्त मामले में जब ड्यूटी डॉक्टर टांडिया और आईसीयू वार्ड की स्टाफ नर्स से एक्सपायरी डेट की दवाई के वितरण के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने गलती से एक्सपायरी डेट की दवाई वितरण होने की बात स्वीकार ली।