Loading...
अभी-अभी:

डिंडौरीः होनी थी वार्षिक परीक्षा, न शिक्षकों को जानकारी न बच्चों को

image

Feb 6, 2018

**डिंडौरी।** आदिवासी जिले डिंडौरी में लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक बड़ी लापरवाही शिक्षा विभाग से सामने आई है, जहां वार्षिक परीक्षा के दौरान 9 वीं क्लास के बच्चो को आज की परीक्षा की जानकारी ही नहीं दी गई। बताया जा रहा है, कि जब दूसरे स्कूल के शिक्षकों ने बताया तब जाकर आनन् फानन में परीक्षा ली गई। वह भी 92 छात्रों में जितने छात्र गांव में मिल गए। **क्या है मामला....** पूरा मामला करंजिया विकास खंड के रैतवार हाई सेकेंडरी स्कूल का है, जहां आज 9 वीं क्लास के छात्रों का अंग्रेजी सामान्य का पेपर था। जिसका समय सुबह 9 बजे से 12 बजे का था। परीक्षा की जानकारी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जिले में 30 जनवरी को ही जारी कर दी गई थी। वहीं अब इस पूरे मामले में जिला के शिक्षा अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं । कक्षा 9 वीं की छात्रा वैष्णवी मरावी का आरोप है, की उसे आज के पेपर की जानकारी पहले से नहीं दी गई। आज जब शिक्षक हमारे घर सुबह बुलाने आये तब हमें जानकारी मिली। वहीं 9.30 के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तब जाकर परीक्षा शुरू की गई। **दूसरे स्कूल में हो रहे पेपर को देख आए हरकत में...** वहीं इस मामले में स्कूल के शिक्षक रवि मार्को का कहना है, कि आज के बारे में जानकारी नहीं थी कि आज पेपर होना है। सुबह संबंधित शिक्षक ने बताया कि दूसरे स्कूल में पेपर हो रहा है। तब जाकर आनन-फानन में थाने से पेपर लेकर परीक्षा ली जा रही है। जिसके चलते कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए हैं। छात्रों के भविष्य के साथ जिस तरह से स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए खिलवाड़ किया है, उस पर आगे जिले का शिक्षा विभाग क्या बड़ी कार्रवाई करेगा यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।