Loading...
अभी-अभी:

न जानकारी दी न मुआवजा, ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण जारी

image

Nov 10, 2018

अनिल डे​हारिया : छिन्दवाड़ा जिले के परासिया अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाजीपानी में परासिया इकलहरा के बीच मुख्य सड़क से भाजीपानी चरई को जोड़ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 990 मीटर सड़क की स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य जारी है लेकिन ठेकेदार द्वारा निजी भूमि पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत भूमि स्वामित्व फुलबती बाई द्वारा एसडीएम की गई है।

पूर्व में यही सड़क पर ओपनकास्ट खदान शुरू थी खदान प्रबन्धन के द्वारा रोड डायवर्ड किया गया था जो पुराना सड़क का ले आऊट था वह चार सौ मीटर का था, जिसे तोड़कर वेकोलि प्रबंधन ने नया रोड बना दिया था लेकिन प्रबंधन ने भी महिला की निजी भूमि को अधिग्रहण नही किया था और जी एस बी का मार्ग बना दिया था लेकिन अब निजी भूमि पर डामरीकृत रोड बनना है और भूमि शासन के आधीन हो जाएगी। एवं निजी भूमि स्वामित्व भविष्य में जमीन पर कोई भी निर्माण कार्य नही कर पायेगी और न ही खरीद फरोख्त की जा सकेगी।

*बी ओ* भूमि स्वामित्व महिला का कहना है कि जो सड़क बनाई जा रही है वह मेरी 13 डिसमिल निजी भूमि में बनाई जा रही है ...जिसकी जानकारी पटवारी द्वारा सूचना मिलने पर लगी थी ...क्योकि पति की मृत्यु हो जाने के बाद हमे इसकी जानकारी ही नही थी की यहाँ हमारी निजी भूमि है ...क्योकि पति बोल नही पाता था , जो लकवा ग्रस्त था ...महिला का कहना है कि मेरी इतनी ही जमीन है और इतनी ही जमीन में अगर में रोड बनाने दूंगी तो धर कहा बनाऊँगी ...और इतनी ही जमीन में मेरी जिंदगी निर्भर है ...इसलिए मेरी जमीन में रोड नही बनने दूँगी ...अगर मुआवजा मिला भी तो इतना मुआवजा नही मिलेगा जिससे मेरा गुजारा हो पायेगा ...इसलिए मे अपनी भूमि में धर बनाऊँगी सड़क नही बनने दूँगी.... लेकिन ठेकेदार के लोग मुझ पर बार बार दबाव बना रहे है कि सड़क का निर्माण होने दे।