Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः मेहनत रंग लाई, दो बच्चों ने हासिल किये सफलता के नये मुकाम

image

Aug 23, 2019

दीपिका अग्रवाल - जहां चाह है वहां राह है। किसी मुकाम तक पहुंचने के लिए यदि शिद्दत दिखाई जाए तो सफलता कदम जरूर चूमती है। ऐसी ही सफलता की कहानी लिखी है इंदौर के 2 युवाओं ने जिन्होंने अपने पिता के संघर्ष को चुनौती के रूप में लिया और सफलता की ऊंचाई को छुआ है। हम बात कर रहे हैं इंदौर के चेतन बजाड़ और प्रमिला रॉय की, जो दो अलग-अलग परिवारों से हैं लेकिन इन्होंने अपने पिता के संघर्ष को चुनौती के रूप में ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि सफलता के उस मुकाम को हासिल किया है जो सबके लिए सपने जैसा होता है। दोनों सिविल जज की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जज बनने की राह पर है।

परिवार के संघर्ष ने ही प्रेरणा दी

चेतन के पिता इंदौर जिला न्यायालय में ड्राइवर के पद पर पदस्थ हैं तो प्रमिला के पिता कोर्ट में प्यून के पद पर पदस्थ हैं। दोनों का कहना है कि परिवार के संघर्ष ने ही उन्हें सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचने की प्रेरणा दी है और अब दोनों बेहद खुश हैं। दोनों भावी जजों के परिजन उनके सिलेक्शन से बेहद खुश हैं और अपने संघर्ष के बदले इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों ने सिलेक्शन के लिए बहुत मेहनत तो की है, साथ ही उनकी जीवन भर की तपस्या के फल के रूप में भगवान ने उन्हें सफल बनाया है। परिजनों ने अपने बच्चों को ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की सीख भी दी।