Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः जंगल में मिला नवजात शिशु, जाको राखे साईंया, मार सके न कोय

image

Jan 24, 2020

शिवराम बर्मन - जिले के करंजिया ब्लाक के खुरखुरी दादर के जंगल में मिला नवजात शिशु। फरिश्ता बन कर पहुँची महिला ने मानवता की दी मिशाल। बच्चे को घर लाकर, बच्चे को कपड़े पहना कर एक दिन तक पालन पोषण किया और फिर बच्चे को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

दुनिया में मां को भगवान से भी बड़ा ओहदा दिया जाता है, किंतु कतिपय महिलाओं ने अपने कुकृत्य से इस सम्मान को शर्मसार कर दिया है। जी हां, ऐसा ही एक मामला डिंडोरी जिले के करंजिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खुरखुरी दादर से सामने आया है। जहां लगभग 10 दिन के मासूम को एक निर्दयी मां ने मरने के लिए जंगल में फेंक दिया। कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।

बच्चा पूरी तरह है स्वस्थ

इसी तर्ज पर गांव की ही एक ममतामयी मां नंदिनी पड़वार की अचानक से उस बच्चे की रोने की आवाज आई। पास जाकर देखा तो वहां एक शिशु पड़ा था। नंदिनी उस बच्चे को अपने साथ अपने घर ले आई। नंदिनी ने पूरी घटना की जानकारी अपने ग्राम के सरपंच इतवारी सिंह को दी। इतवारी सिंह ने नजदीकी पुलिस थाने में मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर नवजात को करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु को वाहन 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। जहां उसे नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। बता दें कि बच्चा स्वस्थ है और बच्चे का वजन लगभग 3 किलो है।