Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरी में अब शराबी वाहन चालकों की खैर नहीं, मशीन से होगी अल्कोहल की जांच

image

Nov 2, 2019

शिवराम बर्मन : डिंडोरी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को अब सभी थाना क्षेत्रों में ब्रीथ एनालाइजर की जांच से होकर गुजरना पड़ेगा। जिला पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीथ एनालाइजर प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी थानों एवं चौकियों के प्रभारी एवं अन्य स्टाफ को अल्कोहल जांच करने वाली मशीन ब्रीथ एनालाइजर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया ने भी ब्रीथ एनालाइजर का प्रयोग करते हुए जांच की पुष्टि की। 

प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस महकमे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर से की जाए ।बताया गया की ब्रीथ एनालाइजर से जांच किए जाने पर वाहन चालक की फोटो युक्त प्रिंटेड रिपोर्ट निकलेगी जो कार्रवाई सुनिश्चित करने का आधार बनेगी। जांच किए जाने पर 30% से अधिक अल्कोहल रीडिंग दर्ज होने पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी जिसका निराकरण न्यायालय से होगा।