Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः जिले में नहीं रुक रहा अवैध ब्लास्टिंग और अवैध उत्खनन

image

Apr 9, 2019

शिवराम बर्मन- ब्लास्टिंग कर पत्थर निकालने के लिये बनाई जा रही है खाइया। ब्लास्टिंग की कार्यवाही न होने से खनिज माफियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। डिंडौरी जिले में लगातार अवैध ब्लास्टिंग ओर अवैध उत्खनन पर स्वराज एक्सप्रेस लगातार खबर प्रकाशित करती आ रही है, लेकिन जिला प्रशासन व खनिज विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही। डिण्डोरी के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री मोहगांव के ग्राम बलही में क्रेसर संचालक राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन गुना द्वारा अवैध  विस्फोटक का प्रयोग कर अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी खनिज विभाग को तीन माह पूर्व से थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी।

क्रेसर संचालकों के द्वरा लगातार किया जा रहा है ब्लास्टिंग

मीडिया ने जब खनिज विभाग इंस्पेक्टर श्रीवन्ति परते को बताया तब जाकर राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर कार्यवाही की गई। जिसमें खनिज निरीक्षक श्रीवन्ति परते ने मौके का निरीक्षण कर पाया कि राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 15,876 घन मीटर का अवैध खनन किया गया है। खनिज निरीक्षक के मुताबिक उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा क्रेसर संचालन हेतु सैद्धांतिक तौर पर स्वीकृति तो ली गई थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर अनुमति की औपचारिकता पूर्ण नहीं की है। इसलिए भी राज लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पर अवैध खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज इंस्पेक्टर श्रीवन्ति परते के बताए अनुसार 2 करोड़ 36 लाख के लगभग जुर्माना किया जा सकता है।