Loading...
अभी-अभी:

बड़वाराः पानी के लिए भटक रहे नौनिहाल, स्कूल परिसर का हैडपंप खराब

image

Jul 5, 2019

एम. डी. एज़ाज़- शिक्षा का स्तर और स्कूलों में व्यवस्था की बात करते सरकार के मंत्री और अधिकारी नहीं थकते, लेकिन जब बात जमीनी स्तर की जाए तो सब व्यवस्थाओं की पोल सामने आ जाती है और वादे धरे के धरे रह जाते हैं। जी हां, जो भी आप सुन रह रहे हैं सब सरकार के मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कडवा सच है। बात मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बडवारा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला मझौली का है। जहां स्कूल तो है लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं। जी हां कुछ भी नहीं, स्कूल अपनी मूलभूत सुविधाऐं शासन से मांग रहा है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

स्कूल परिसर प्राथमिक मझौली में पीने के पानी के लिए बच्चों को भटकना पडता है। बच्चे लगभग 1 किलो मीटर अपनी पढाई छोड़कर पानी पीने जाते हैं और परेशानी का सामना करना पड़ता है। आखिर बच्चे तो बच्चे हैं, प्यासे तो रह नहीं सकते, लेकिन इन बच्चों की परेशानी देखने वाला कोई नहीं। वहीं स्कूल के प्रभारी ने बताया कि पत्राचार तो कई बार किया गया लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।

शौचालयों की स्थिति जर्जर

इतना ही नहीं बच्चे पानी के साथ शौचालय के लिए भटकते रहते है क्योंकि स्कूल में शौचालय तो है, लेकिन उपयोग लायक नहीं है। अधिकारी उसको काम चलाऊ बता रहे हैं। सरपंच लालबहादुर सिंह सोलंकी भी बच्चों की परेशानी मान रहे हैं और प्रस्ताव भी पी.एच.ई. भेजा लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। जनपद पंचायत बडवारा के सी.ई.ओ. का कहना है कि हैडपंप के लिए पी.एच.ई से बात करेंगे और शौचालय के लिए दिखवाने की बात बोल निकल गए। स्कूलों की ऐसी स्थित देख विकास के वादों के प्रति अधिकारियों की उदासीनता साफ छलकती है।