Jul 21, 2019
सुनील वर्मा : प्रदेश के 108 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता बहाली के लिए आन्दोलन कर रहे नर्सिंग छात्र संगठन ने आज नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार का पुतला फूंका। जयारोग्य अस्पताल चौराहे पर पुतला दहन करने वाले छात्रों ने नर्सिंग काउन्सिल रजिस्ट्रार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु पांडे ने आरोप लगाये कि भ्रष्ट रजिस्ट्रार ने पैसे लेकर प्रदेश के 108 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी है जिससे वहां एडमिशन लेने वाले 5500 नर्सिंग स्टूडेंट्स का भविष्य ख़राब हो गया है।
श्री पांडे ने मांग की है,कि इन कॉलेजों की मान्यता बहाल की जाये और सभी स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कराई जाएँ। उन्होंने बताया कि अभी तक हमसे किसी भी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है। नर्सिंग की मान्यता को बहाल करने को लेकर नर्सिंग छात्र अब कल से फूलबाग चौराहे पर अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ रहे हैं।