Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : सिंधिया को सदबुद्धि देने के लिए सुंदरकांड का पाठ करने में जुटे रहवासी

image

Jul 21, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर की प्राचीन मेला की भूमि पर सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट की ओर से निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और जिला प्रशासन की सदबुद्धि को लेकर सुंदरकांड का पाठ किया। सदबुद्धि के लिए किए गए इस पाठ में कोटेश्वर महादेव मंदिर के आसपास रहने वाले सैकड़ों रहवासी शामिल हुए।

साल में दो बार लगता है मेला ...
कोटेश्वर महादेव मंदिर के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर रहे रहवासी भगवान से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सदबुद्धि देने के लिए सुंदरकांड का पाठ करने में जुटे हुए हैं। क्योंकि मंदिर के आसपास जिस जमीन पर साल में दो बार मेला लगता है और लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में खाली पड़ी इस जमीन पर सिंधिया  देवस्थान ट्रस्ट  बाउंड्री वॉल करवा रहा है जिसके चलते  आसपास के रहवासियों के रास्ते बंद हो रहे हैं। साथ ही दर्जनों ठेला व्यवसायियों,  प्रसाद वितरण की दुकानदारों का भी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन से बाउंड्री वॉल  कराने का कारण जानना चाहा तो प्रशासन सीधे तौर पर कोई जानकारी मुहैया नहीं करा रहा है बल्कि उल्टे पुलिस की मौजूदगी में जमीन के चारो ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोग डर के मारे खुलकर अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पा रहे हैं।

बाउंड्री वॉल नहीं बनाने की अपील
क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि सावन के महीने में कांवड़ियों के खड़े होने से लेकर धार्मिक आयोजनों के लिए यह जगह आरक्षित रहती है साथ  शिवरात्रि पर कोटेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में खाली पड़ी जगह पर बाउंड्री वॉल कराने से ना तो  मेला लग सकेगा और ना ही सावन में कोई आयोजन हो सकेगा। ऐसे में पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर जिला प्रशासन से क्षेत्रीय नागरिक बाउंड्री वॉल नहीं बनाने की अपील कर रहे हैं।