Loading...
अभी-अभी:

मतदान प्रशिक्षण कार्यशाला से अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित

image

Oct 25, 2018

जबलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात तेईस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की गाज गिरी है, ये अधिकारी और कर्मचारी मतदान प्रशिक्षण कार्यशाला से अनुपस्थित थे इनमे से नौ अधिकारी और कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और शेष चौदह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनकी वजह वाजिब नही पाए जाने पर इन्हें भी निलंबन की कार्यवाही का सामना करना पडेगा।

यहाँ पूरा मामला 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित मतदान दलों के लिए प्रशिक्षण का है जिसमें 23 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला प्रभारी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर जबलपुर श्रीमती छवि भारद्वाज को सौंपी। इस रिपोर्ट पर नाराज जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज ने नौ अधिकारी- कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और चौदह अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे महकमे में हडकंप मच गया है दरअसल निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण में लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे जिससे जिला निर्वाचन अधिकारी बेहद नाराज थीं और उन्होंने कई बार चेतावनी भी दी थी लेकिन जब इस चेतावनी का असर नही नजर आया तब उन्होंने यह सख्त कदम उठाते हुए निलंबन और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।