Loading...
अभी-अभी:

अवैध शराब की तस्करी पर ग्रामीणों ने छेड़ी मुहिम, शराब से भरे वाहन को किया जब्त

image

May 26, 2018

नेपानगर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने में आबकारी विभाग पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रहा है, विभाग के अधिकारियों के सुस्त रवैयै के चलते नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आम अवैध शराब का परीवहन कर बिक्री की जा रही है, जिसके चलते अब ग्रामीणों में काफी रौष व्याप्त हो रहा है और ग्रामीणों ने खुद ही अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर लगाम लगाने का बीड़ा उठा लिया है। नेपानगर से सटे ग्राम सिवल में ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरे एक चार पहिया वाहन को पकडकर नेपानगर पुलिस के हवाले किया है।

ग्रामीणों ने छेड़ी माफीयाओं के विरुद्ध मुहिम
नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री और आबकारी विभाग के सुस्त रवैयै से परेशान ग्रामीणों ने अब खुद ही शराब माफीयाओं के विरुद्ध मुहिम छेड दी है, विभाग के अधिकारीयों से अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए बार बार गुहार लगाने के बाद कोई कार्यवाही नही होने के चलते अब ग्रामीण खुलकर सामने आ गए है, नेपानगर से सटे ग्राम सिवल में ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरे एक चार पहिया वाहन को धर दबोचा, इस वाहन से परीवहन कर अवैध शराब आसपास के क्षेत्रो मे भिजवाई जा रही थी, शराब से भरे वाहन को पकडते ही वाहन चालक फरार हो गया जिसके बाद भीड ने जमकर हंगामा किया, नेपानगर पुलिस को सूचना मिलते ही अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे, नेपानगर पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर वाहन नेपानगर थाने लाया गया।

शराब माफियाओं द्वारा शराब बेचने के लिए बनाए एजेंट
नेपानगर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी का गोरखधंधा जमकर अपने पैर पसार रहा है, लायसेंसी शराब दुकान की आड में शराब माफियाओं द्वारा जगह-जगह अवैध शराब का परिवहन और बिक्री करवाई जा रही है, ग्रामीण क्षेत्रो में शराब माफियाओं द्वारा शराब बेचने के लिए एजेंट बना दिए गए है जिन्हे अवैध शराब की बिक्री करने पर तगडा कमीशन भी दिया जा रहा है, इन ऐजेंटो तक शराब पहुचाने का काम ठेकेदारो का होता है, ग्रामीणों द्वारा आबकारी एवं पुलिस विभाग को बार बार शिकायत करने के बाद भी अवैध शराब की तस्करी पर रोक नही लगाई जा सकी है जिसके कारण ग्रामीण अब लामबंद हो रहे है।

वाहन से जप्त शराब किसकी इसका अभी तक पता नहीं
ग्राम सिवल में ग्रामीणों द्वारा पकडा गया अवैध शराब से भरा वाहन किसका है वाहन से जप्त शराब किसकी है इस बात का खुलासा अभी पुलिस द्वारा नही किया गया है नेपानगर पुलिस द्वारा जप्त वाहन का ड्राइवर भी फरार है जिसकी नेपानगर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, पुलिस द्वारा महज वाहन जप्त कर अज्ञात अपराधि के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओ में प्रकरण पंजिब्दध कर इतिश्री कर दी गई है, लेकिन देखना यह है की क्या नेपानगर पुलिस जांच कर यह पता लगा पाती है की ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब से भरा वाहन किसका है, वाहन से जप्त शराब किस ठेकेदार के ठेके की है,  और क्या जांच के बाद पुलिस द्वारा इस गोरखधंधे में लिप्त इन माफियाओं पर कार्यवाही कर ऐसे तस्करी के मामलो को रोका जा सकता है।