Loading...
अभी-अभी:

एक बार फिर चमकी मजदूर की किस्मत, दो मजदूर दोस्त हुए रातों रात करोड़पति

image

Oct 10, 2018

गणिश विश्वकर्मा - पन्ना वेशकीमती हीरों के लिए देश और दुनिया मे जाना जाता हैं पन्ना की माटी में कब किसकी किस्मत चमक जाए औऱ रातोंरात करोड़पति बन जाये इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन हैं इसी प्रकार से आज पन्ना के बेनिसागर निवाशी दो दोस्त मोतीलाल प्रजापति पिता दीनदयाल प्रजापति रघुवीर प्रजापति पिता बाबूलाल को पन्ना जिले का अभी तक का सबसे दूसरा बड़ा 42.59 कैरेट हीरा मिला हैइस हीरे से पहले भी 44 कैरेट का पन्ना में मिल चुका है।

यह हीरा पन्ना जिले का दूसरा सबसे बड़ा माना जा रहा हैं इस हीरे की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ आंकी जा रही हैं पन्ना की पटी उथली खदान से मजदूर को हीरा मिला है वहीं जब दोनों मजदूरों से बात की गई तो दोनों खुसी से ओत प्रोत हो गए। क्योंकि एक गरीब परिवार से आने वाले दोनो दोस्त सालो से हीरा खदान में हीरा खनन का कार्य कर रहे थे।

लेकिन भगवान ने उन मजदूरों सुन ली और रातोंरात दोनो मजदूर करोड़पति बन गए मजदूर के पिता भी हीरा खदान में काम करते रहे है लेकिन अभी तक हीरा अभी तक नही मिला है सालों की मेहनत आखिरकार रंग लाई।