Loading...
अभी-अभी:

अलीराजपुरः ढाबों पर अवैध शराब की खुलेआम बिक्री, पुलिस बनी मूकदर्शक

image

May 13, 2019

मनीष वाणी- जिले का एक ऐसा थाना जहां 8 दिन बाद लोक सभा निर्वाचन के लिए वोट डाले जाने है लेकिन अवैध शराब को रोक पाना जोबट पुलिस के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है। अलीराजपुर जिले का जोबट थाना जहां आर्थिक लालच के चलते थाना प्रभारी निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव की मंसा पर पानी फेर रहे हैं। 19 मई करीब एक सप्ताह बाद जोबट में वोट डाला जाना है, लेकिन यहां का आलम यह है कि ढाबों पर देर रात तक शराब परोसने का धन्दा हाइवे के उन सड़कों पर चल रहा है, जहाँ से पुलिस विभाग के अधिकारी दिन में कई बार गुजरते हैं, लेकिन इन ढाबों की अनदेखी कर दी जाती है। यही आलम रहा तो बूथ केंद्र तक शराब की तस्करी कर स्टॉक करना राजनैतिक दलों के लिए कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

शराब की लत का शिकार बच्चे भी हो रहे हैं

वहीं निर्वाचन आयोग चुनाव की आचार संहिता में अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए सख्ती से पालन करवाने के दावे कर रहा है। उन्हीं दावों की पोल खोलती है जोबट पुलिस जोबट में खुले में बिक रही अवैध शराब। अब तो शराब की लत का शिकार बच्चे भी हो रहे हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए, वे शराब की टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं। कहीं ये बच्चे शराब परोसते नजर आ रहे हैं, कहीं खुद सेवन करते। ऐसा नहीं कि इस की जानकारी पुलिस को नहीं है, बल्कि पुलिस को मोटी रकम इन ढाबों से मिल जाती है और बदले में पुलिस इन्हें प्रदान करती है सुरक्षा। ये ढाबों के संचालक दादागीरी के दम पर खुल कर शराब बेचते हैं। कुछ मतदान केंद्र तो ढाबों की गिरफ्त में ही हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 250 कस्बा जोबट के 100 मीटर के दायरे में दो ढाबे संचालित हो रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष निर्वाचन पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगा रही है।