Jan 2, 2020
विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश सरकार के ऑपरेशन स्वास्थ्य माफिया के तहत ग्वालियर जिले के 26 हॉस्पिटल के लाइसेंसों को सस्पेंड करने का काम किया गया है।
इन हॉस्पिटल के लाइसेंस हुए रद्द
बता दें कि, इसी कड़ी में गुरूवार को 7 निजी नर्सिंग होम के लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर वंदेमातरम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्राम बरौआ, महारानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल बेरजा मुरार, श्री कृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हुरावली चौराहा, वेदांत हॉस्पिटल ग्राम बरौआ, मां शांति संगम लाल हॉस्पिटल बेरजा, रामकृष्ण हॉस्पिटल साडा रोड के लाइसेंस और पंजीयन निलंबित कर दिए गए है।
हॉस्पिटल के लाइसेंस 1 महीने तक के लिए सस्पेंड
सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना के मुताबिक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब इन अस्पतालों का निरीक्षण किया तो कई सारी खामियां मिली थीं। इन हॉस्पिटलों ने अपने आपको सुपर स्पेशलिटी वाला अस्पताल बताया था लेकिन स्पेशलिटी डॉक्टर तो छोड़िए कोई एमबीबीएस डॉक्टर भी निरीक्षण में नहीं मिला। पैरा मेडिकल स्टॉफ भी नहीं था। इन कारणों के चलते इन हॉस्पिटल के लाइसेंस एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।








