Loading...
अभी-अभी:

श्योपुरः विजयपुर में मिलावट खोरों पर चला प्रशासन की कार्रवाई का डंडा

image

Aug 2, 2019

हेमकुमार तिवारी- विजयपुर में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और विजयपुर एसडीएम की छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में मचा हड़कंप। चार जगहों से भरे गए सैंपल, दर्जनों दुकानें बंद कर भाग गए दुकानदार। हम आपको बता दें कि विजयपुर एसडीएम सौरव मिश्रा एक्शन मूड में दिखाई दिए। जहां जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी और तहसीलदार सहित पुलिस बल के साथ मिलावट खोरों पर छापामार कार्रवाई की गई, वहीं कई जगहों से सैंपल भरे गए।

एसडीएम ने कहा इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और औचक निरीक्षण भी

प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। कुछ लोग मिलावटी घी और पाउडर को छुपाने में जुट गए। वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम सौरव मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर करेंगे और हमारे द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर हमें कोई मिलावटी चीज मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।