Loading...
अभी-अभी:

भिंड में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते महिला का हुआ गर्भपात

image

Aug 2, 2019

गिर्राज बौहरे : भिंड में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है जहां गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट देने के चलते एक गर्भवती का मिसकैरेज हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि भिंड के एक प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर श्री हरि अल्ट्रासाउंड द्वारा प्रेगनेंसी सोनोग्राफी की गलत रिपोर्ट दी गई जिसके चलते समय पर इलाज ना होने से गर्भवती महिला का मिसकैरेज हो गया। मामले को लेकर पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

गर्भवती महिला को हुआ मिसकैरेज
दरअसल 15 जुलाई को भिंड के फल मंडी इलाके में रहने वाले जनवेद कुशवाह की गर्भवती पत्नी को अचानक ब्लीडिंग की समस्या होने लगी जिसके बाद वे तुरंत अपनी पत्नी को लेकर डॉ रंजना चौधरी के पास लेकर गए जिन्होंने जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी तो जनवेद ने श्रीहरि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपनी पत्नी की सोनोग्राफी कराई जब रिपोर्ट लेकर डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी को गर्भ नहीं है बल्कि पेट में गठान होने की वजह से यह समस्या आ रही है।

प्राइवेट हॉस्पिटल में गलत सोनोग्राफी
घर आने के बाद जनवेद की पत्नी ने दोबारा अपना प्रेगनेंसी टेस्ट किया तो वह फिर पॉजिटिव आया जिस पर अगले दिन डॉक्टर से पर्ची बनवा कर पीड़ित ने भिंड के एक अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करवाई तो रिपोर्ट में पता चला कि उसकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया है। पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते श्रीहरि अल्ट्रासाउंड सेंटर ने रिपोर्ट सही दी होती तो शायद उसका बच्चा इलाज के जरिए बचाया जा सकता था।

अन्याय के खिलाफ पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
अपने साथ हुई धोखाधड़ी और अन्याय के खिलाफ पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस में न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक पैथोलॉजी लैब द्वारा पुरुष को जांच रिपोर्ट में प्रेग्नेंट बताने का मामला सामने आया था जिले में कई जगह बिना लाइसेंस या परमिट के इस तरह से टेस्ट लेब संचालित है लेकिन इनपर कुछ खास कार्यवाही नही होती जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।