Loading...
अभी-अभी:

समाजों के लिए खोला विधायक निधि का पीटारा, पांच साल बाद भी नहीं मिली राशि समाजजनों में नाराजगी

image

Oct 18, 2018

सचिन राठौड़ - बड़वानी में कांग्रेस के मौजूदा विधायक रमेश पटेल का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है जहां एक ओर ग्रामीण इलाकों में विधायक को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में विधायक की घोषणाओं पर अबतक अमल नहीं हुआ है उन्होंने पांच साल में ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र में विधायक निधी से कई घोषणाएं की थी। शहर के गौड़, मालवीय, ब्राह्मण समाज, कहार समाज, राठौड़ समाज सुन्नत मुस्लिम समाज, सहित अन्य समाजों के लिए मांगलिक भवन के साथ अतिरिक्त कक्ष बनाने की घोषणा कर दी।

घोषणा बनी जुमला

इसका नतीजा यह रहा कि समाजजन अब भी विधायक निधि की राह तक रहे हैं खैर अब विधानसभा चुनाव पास आ गया है ऐसे में विधायक की घोषणा सिर्फ आश्वासन तक सीमित रह गई है वहीं जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदिक आ रही है समाजजनों की नाराजगी देखने को मिल रही है जानकारी के अनुसार विधायक बनने के बाद रमेश पटेल ने सामाजिक कार्यक्रमों में जमकर घोषणा का पिटारा खोला। जो अभी तक खाली है। शहर के गौड़, मालवीय, ब्राह्मण धर्मशाला में कक्ष निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए की घोषणा करते खुब वाहवाही लूटी।

लेकिन अभी तक नहीं मिली राशि

मांझी कहार समाज के मांगलिक भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपए की घोषणा भी विधायक कर चुके हैं। वहीं सुन्नत मुस्लिम जमात के लिए पांच लाख और पानवाड़ी स्थित दरगाह के लिए 51 हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की थी। रमेश पटेल जिस पार्टी के विधायक है उसके ही कार्यालय की जमीन के पास नाले को पक्का करने की घोषणाओं को अबतक पूरा नहीं कर सकें, ऐसे में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं  को अमलीजामा पहनना कोसों दूर की बात है।