Loading...
अभी-अभी:

पृथ्वीपुरः अतिक्रमण पर कब्जा हटाने के विरोध में लोगों ने लगाया प्रशासन पर पक्षपात का आरोप 

image

Jan 3, 2020

हेमन्त वर्मा - पृथ्वीपुर में फिर एक बार अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की गई। स्थानीय लोगों द्वारा कहीं पेट्रोल तो कहीं झूमाझटकी किये जाने की वजह से प्रशासन की टीम कुछ जगहों से बेरंग लौटी गई। अधिकारियों ने कहा कार्रवाही जारी रहेंगी, दबंगो पर कार्यवाही होगी और गरीब लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही उपद्रवियों पर भी कार्यवाही की जायेगी। वहीँ लोगोँ ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुये कहा कि गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं, जबकि रसूखदारों पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

व्यवधान डालने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही की बात कर रहा

पृथ्वीपुर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत जब लोगों के आशियाने तोड़े गए, तो कही कोई पेट्रोल लेकर खड़ा हो गया, कोई प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाता नजर आया। दरअसल प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह के क्षेत्र में प्रशासन भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रहा है। ऐसे में मकानों को तोड़ा जा रहा है। जैसे ही यह मुहिम शुरू हुई तो कोई प्रशासन से विवाद करता नजर आया तो कोई पेट्रोल की बोतल लेकर खड़ा हो गया। कोई यह कहता नजर आया कि प्रशासन गरीबों के आशियाने तोड़ रहा है और अमीरों को छोड़ रहा है। वहीं प्रशासन का इस पूरे मामले में कहना है कि किसी भी भूमाफिया को नहीं बख्शा जाएगा। वहीं उनकी इस मुहिम में व्यवधान डालने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही की बात कर रहा है।