Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः किसान ने की ऋण माफी योजना में फर्जीवाडे की शिकायत, बगैर ऋण लिए ही थमाया जा रहा वसूली का नोटिस

image

Jan 3, 2020

सचिन राठौड़ - प्रदेश की जय किसान फसल ऋण माफी योजना में फर्जीवाडे के आरोप लगाते हुए प्रदेश के गृहमंत्री के गृहग्राम कासेल के एक किसान ने जिला प्रशासन को शिकायत की है। उक्त किसान का कहना है कि उसके द्वारा 2006 व 2007 में एसबीआई बैँक बोरलाय से क्राप लोन प्राप्त किया था, जो पूर्व की मनमोहन सरकार में माफ हो चुका है। इसके बाद उसके द्वारा कोई ऋण बैंक से नहीं लिया गया। इसके बावजूद भी बैंक द्वारा बार-बार नोटिस देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और ऋण पुस्तिका वापस नहीं लौटाई जा रही है।

बैंक की मिलीभगत से फर्जीवाडा करते हुये ऋण निकालने का आरोप

कासेल के किसान गुलाल पिता मांगीलाल ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंदौर शाखा बोरलाय के द्वारा उसकी ऋण पुस्तिका जब्त कर ली गई। इस ऋण पुस्तिका पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा द्वारा बैंक की मिलीभगत से फर्जीवाडा करते हुए मेरे नाम से क्राप लोन प्राप्त कर लिया गया है। वहीं उक्त ऋण की अदायगी के लिए मुझे बार-बार नोटिस भेजकर दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहा है। किसान का कहना है कि उक्त ऋण के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में अधिकारियों को कई बार आवेदन किए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता कृषक ने बताया कि बैंक द्वारा जो ऋण बताया जा रहा है, वह उसने लिया ही नहीं है। 21 जुलाई 2017 को ऑन लाईन जानकारी निकाली गई तो कासेल के 7 किसानों के नाम ऋण माफी योजना में सामने आए। जिसमें उनका भी नाम है। जिसमें 85030 रुपए का ऋण माफ दर्शाया गया है। जबकि उनके द्वारा ऋण लिया ही नहीं गया है। कृषक का कहना है कि उक्त ऋण उसकी ऋण पुस्तिका पर फर्जी तरीके से निकाला गया है, जिसकी जांच की जानी चाहिए।