Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः समर्थ अस्पताल और आनंद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त, अस्पतालों को बंद करने के आदेश

image

Oct 15, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना की टीम ने एक सप्ताह में जिन अस्पताल पर कार्रवाई की थी। उनके नोटिस के जवाब आने के बाद समर्थ अस्पताल और आनंद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर, इन अस्पतालों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही जीवनश्री अस्पताल का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अधिकांश में निजी अस्पतालों में नर्सिंग छात्र या अनट्रेंड स्टाफ काम करते मिले

दरअसल सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना और उनकी टीम के द्वारा एंबुलेंस चालकों द्वारा कमीशन के चक्कर में मरीजों को नर्सिंग होम में छोड़े जाने के मामले में कार्रवाई की जा रही थी। पिछले एक माह में जीवनश्री अस्पताल, फैमिली केयर, आनंद अस्पताल, कल्पना अस्पताल, सुविधा अस्पताल, मैक्स केयर अस्पताल, समर्थ अस्पताल, जाधव अस्पताल, वेदांत अस्पताल सहित दर्जन से अधिक नर्सिंग होम पर टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में अधिकांश में नर्सिंग छात्र या अनट्रेंड स्टाफ काम करते मिले थे। जिसके चलते नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जवाब आने के बाद सीएमएचओ ने उनके जवाब का आंकलन किया। जिसके बाद गोल पहाड़िया स्थित आनंद अस्पताल, बहोड़ापुर स्थित समर्थ अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। साथ ही जीवनश्री अस्पताल का लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। आदेश जारी करते हुए उक्त अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां जो भी मरीज भर्ती हैं, उन्हें सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। अन्य अस्पतालों के दस्तावेजों की स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जांच की जा रही है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।